आजमगढ़: एसडीएम ने शराब की दुकानों पर की छापेमारी

Youth India Times
By -
0
स्टॉक रजिस्टर व शराब की शीशी की गहनता से की जांच, मचा हड़कंप
आजमगढ़। जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के जीयनपुर बाजार व मालटारी में स्थित देशी व विदेशी मदिरा की दुकानों पर जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम सगड़ी अतुल गुप्ता ने छापेमारी की। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की शाम 4 बजे जिलाधिकारी के निर्देश पर सगड़ी एसडीएम अतुल गुप्ता ने जीयनपुर व मालटारी बाजार में स्थित देशी व विदेशी मदिरा की आधा दर्जन दुकानों पर पहुंचकर छापेमारी की किंतु किसी भी दुकान में बाहरी शराब नहीं पाई गई। दुकान के स्टॉक रजिस्टर व शराब की शीशी की गहनता से अनुपम सिंह ने जांच की। वहीं इस दौरान उपजिलाधिकारी सगड़ी अतुल गुप्ता ने दुकान संचालक को फटकार लगाई। और दुकान के आसपास साफ-सफाई, सीसी कैमरा व उचित मूल्य बेचने के लिए निर्देशित किया। वहीं बेची जा रही शराब की शीशी को लेकर निरीक्षण किया। वहीं जांच के दौरान शराब की दुकानों पर दारु पीने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा। कस्बे में लोग आपस में तरह-तरह की चर्चा परिचर्चा करते रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)