प्रबन्धक को विद्यालय बंद करने की धमकी
आजमगढ़। बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने विद्यालय परिसर में तांडव मचाते हुए विद्यालय प्रबंधक को विद्यालय बंद करने के लिए दी धमकी प्रबंधक सहित अध्यापकों ने किया विरोध तो बदमाश बाइक छोड़कर भागे। प्रबंधक द्वारा डायल 112 पर फोन किया तो बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की बाइक लेकर आए थाने। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर काजी गांव निवासी श्रवण इंटर कॉलेज के प्रबंधक रामू चौहान ने स्थानीय थाना पर तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार को दोपहर लगभग 11.30 बजे बाइक सवार पांच बदमाश मेरे विद्यालय में आकर छात्र-छात्राओं से अभद्रता करने लगे विद्यालय के अध्यापकों द्वारा जब इसका विरोध किया गया तो उनके साथ भी गाली गलौज किया और जान से मारने की धमकी देने लगे प्रबंधक रामू चौहान द्वारा 112 नंबर को सूचना दी गई सूचना पर पुलिस पहुंची तो धमकी देने वाले आरोपी बाइक छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों की बाइक कब्जे में लेते हुए थाने ले आए और जांच में जुटी।