आजमगढ़: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से मिले भाजपा जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव

Youth India Times
By -
0
सदर अस्पताल में डायलसीस यूनिट में बेड बढ़ाने के साथ-साथ जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने का किया अनुरोध
आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के लालगंज जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने उप्र के डिप्टी सीएम, कैबिनेट मंत्री स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण ब्रजेश पाठक से लखनऊ में मुलाकात की। इस दौरान सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने डिप्टी सीएम से आजमगढ़ सदर हास्पिटल में डायलसिस यूनिट में बेड की संख्या बढ़ाने और 24 घंटे पोस्टमार्टम की सुविधा करने, 100 बेड अस्पताल तरवां व 100 बेड अस्पताल लालगंज व अतरौलिया में डॉक्टर्स व कर्मचारियों की संख्या बढ़ाने सहित वहाँ की स्थिति में और सुधार लाने के लिए अनुरोध किया, जिसे तत्काल उपमुख्यमंत्री ने फोन कर सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि आजमगढ़ व लालगंज में स्वास्थ्य सुविधाए पहले से बहुत अच्छी हुई हैं। आगे मरीजों को और अच्छी व्यवस्था मिल सके इसके लिए उपमुख्यमंत्री से मिलकर मांग किया गया है। इसके साथ ही पीजीआई चक्रपानपुर में प्रस्तावित नए ट्रामा सेंटर व क्रिटिकल केयर यूनिट के लिए उपमुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। इनके साथ पुष्कर मिश्रा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)