आजमगढ़: सर्वाेदय पब्लिक स्कूल में बच्चों ने ईसा मसीह के जन्म दिवस को मूर्त रूप में किया प्रस्तुत

Youth India Times
By -
1 minute read
0
हमें ईसा मसीह के आदर्शों पर चलना चाहिए-राजेन्द्र प्रसाद यादव, प्रबन्धक
आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रांगण में आज दिनांक 23 दिसम्बर को ईशा मसीह के जन्म दिवस का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बच्चों के द्वारा ईसा मसीह के जन्म दिवस को मूर्त रूप में प्रस्तुत किया। साथ ही साथ बच्चों के द्वारा क्रिसमस के त्योहार पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किया गये। संस्था के संस्थापक प्रबन्धक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का त्योहार आपसी सौहार्द का त्योहार है। उन्होंने कहा कि हमें ईसा मसीह के आदर्शों पर चलना चाहिए जिससे हमारा सर्वांगीण विकास होगा। सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि क्रिसमस का त्योहार एकजुटता का त्योहार है। हमें ईशा मसीह के आदर्शों के अनुसार सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए और सभी लोगों के हित के विषय में अग्रसर रहना चाहिए। इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)