मंदिर में मचा हड़कंप, पुलिस ने युवक को अस्पताल में कराया भर्ती
गाजीपुर। खानपुर थाना क्षेत्र के बभनौली गांव स्थित बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर के गर्भगृह में शुक्रवार की देर शाम एक युवक ने खुदकुशी का प्रयास किया। युवक ने चाकू से अपना गला रेत डाला। युवक का खून शिवलिंग के ऊपर गिरा। गले की नस कटने और खून बहने से युवक को जख्मी हालत में उपचार के लिए भेजा गया। फिलहाल युवक का इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है। बताया जा रहा है कि खुदकुशी के प्रयास करने वाला युवक का नाम मिथलेश यादव है, उसकी उम्र 20 साल है। युवक शाम में बिछुड़ननाथ महादेव मंदिर पहुंचा, जिसके बाद गर्भगृह के दो चैनलों गेट में ताला लगा दिया। यह दो ताले वह अपने साथ घर से लेकर आया था। रात के समय जब पुजारी के साथ स्थानीय लोग मंदिर पहुंचे तो दोनों चैनल गेट में ताला बंद पाया। जबकि रोजाना मंदिर में ताला रात की आरती के बाद ही बंद होता है। लोगों की नजर चैनल गेट से होते हुए गर्भगृह में खून से लथपथ एक युवक पर पड़ी तो वह शोर मचाने लगे। आवाज सुनकर आस-पास से आए लोग जमा हो गए। स्थानीय किसी ने सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर आई पुलिस मामले को काबू में करने के लिए जुट गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को समझा-बुझाकर चैनल से ताला खुलवाया। इसके बाद युवक को उपचार के लिए सीएचसी भेज दिया। जहां से उसे आगे के उपचार के लिए वाराणसी के लिए भेज दिया गया। युवक को इलाज के लिए भेज पुजारी और श्रद्धालुओं ने साफ-सफाई कर रात्रि आरती कर मंदिर बंद कराया। इस संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण यादव ने बताया कि युवक की मानसिक हालात ठीक नहीं थी। इसके कारण उसने यह कदम उठाया, फिलहाल वाराणसी में युवक का उपचार चल रहा है।