रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज 26 दिसम्बर को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत मालयानों द्वारा की जा रही ओवर लोडिंग के विरूद्ध प्रवर्तन कार्यवाही की गयी तथा गलत नम्बर प्लेट, बिना एच०एस०आर०पी० लगे वाहन, सड़क के किनारे खड़े अवैध वाहनों एवं रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप की चेकिंग की गयी तथा वाहन चालकों को लेन ड्राइविंग के बारे में जागरूक किया गया तथा सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत वाहन चालकों को रात्रि में हेड लाइट के हाई / लो बीम के प्रयोग के सम्बन्ध में जागरूक किया गया, साथ ही सड़क सुरक्षा नियमों का नियमों का पालन करने हेतु निर्देश दिया गया। उक्त आयोजन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार जैशल, प्रवर्तन सिपाहियों के साथ उपस्थित रहे ।