सुरक्षाकर्मियों ने दरोगा को लाठी-डण्डों से पीटा

Youth India Times
By -
1 minute read
0
पार्क के अंदर बैठने को लेकर हुआ था विवाद
लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी इलाके में बड़ी रोटरी मैदान पार्क के अंदर बैठने को लेकर हुए विवाद में पांच सुरक्षाकर्मियों ने एक दरोगा की लाठी- डण्डों से पिटाई कर दी। दरोगा सादे कपड़ों में थे। जब उन्होंने पुलिस को सूचना दी तो असलियत पता चलते ही आरोपित फरार हो गए। हालांकि पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर पांचों सुरक्षाकर्मियों को कुछ देर बाद ही गिरफ्तार कर लिया।
अर्जुनगंज सरसवां निवासी सब इंस्पेक्टर दीपक पाण्डेय पार्क में बैठकर धूप सेंक रहे थे। वह सादे कपड़ों में थे। इसी दौरान कार में सवार पांच युवक वहां पहुंचे और उन्हें बेच से हटने के लिये कहा। इन युवकों ने खुद को पार्क का सुरक्षाकर्मी बताया। दीपक के मना करने पर ये लोग गुस्सा गये और उनकी पिटाई शुरू कर दी। आरोप है कि इन लोगों ने उन पर लाठी-डण्डों से हमला किया। किसी तरह से खुद को बचाकर उन्होंने पुलिस कन्ट्रोल रूम को सूचना दी। जैसे ही उन्होंने अपना परिचय कन्ट्रोल रूम पर दिया, वैसे ही सुरक्षाकर्मी वहां से भाग निकले। सुशांत गोल्फ सिटी थाने की पुलिस वहां पहुंच गई। इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्र के मुताबिक आरोपी गार्ड विश्वजीत सिंह, सोनू सिंह, राज सिंह, मनीष और राघवेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है। दीपक की तहरीर पर इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 10, April 2025