विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष पुनरीक्षण के विशेष अभियान के दिन जिलाधिकारी ने बूथों का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0
घर-घर सर्वे कर प्रत्येक मतदाताओं का सत्यापन करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत आयोजित विशेष अभियान के दौरान विकासखंड परदहां के प्राथमिक विद्यालय बबुआ पुर स्थित बूथों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां पर तैनात बूथ लेवल अधिकारियों से अब तक प्राप्त फॉर्म 6,7 एवं 8 तथा आगे की कार्यवाहियों के बारे में विस्तृत जानकारी ली। मतदान केंद्र प्राथमिक विद्यालय बबुआ पुर में स्थित बूथ संख्या 27 पर 80 वर्ष से अधिक आयु के अधिक मतदाता होने पर जिलाधिकारी ने संबंधित बूथ लेवल अधिकारी को अगले तीन दिनों में घर-घर सर्वे कर इसकी पुष्टि करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त लोगों का नाम निर्वाचक नामावली में सम्मिलित कराना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बूथ लेवल अधिकारियों को प्रत्येक घर का सर्वे करते हुए हर एक मतदाता के सत्यापन के भी निर्देश दिए जिससे शुद्ध निर्वाचक नामावली तैयार की जा सके।इस दौरान उन्होंने प्रत्येक बूथ पर कुल मतदाताओं की संख्या, महिला एवं पुरुष मतदाताओं की संख्या, जेंडर रेशियो, ईपी रेशियो आदि की जानकारी लेते हुए सर्वे रजिस्टर का भी निरीक्षण कर संबंधित बूथ लेवल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे,तहसीलदार सदर उमेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)