प्रबंधक द्वारा डीएम के आदेश का किया जा रहा है खुला उल्लघंन
रिपोर्ट : संजीव राय
मऊ। मऊ जनपद के सुरहुरपुर और मोहम्मदाबाद स्थित सेक्रेड हार्ट स्कूल प्रबंधक द्वारा डीएम के आदेश का खुला उल्लंघन करते हुए कक्षा 1 से 8 तक की कक्षाओं का संचालन किया जा रहा है। कुछ अभिभावकों द्वारा भी प्रबंधक के मनमानेपन को लेकर शिकायत की जा रही थी। कुछ लोगों द्वारा यह भी कहा जा रहा है कि प्रबंधक सत्ता पक्ष के होने के चलते काफी मनमानी करता है। इस बाबत बीएसए मऊ से जब बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले में जांच कर स्कूल प्रबंधक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।