रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। वर्ष 2023-24 में द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक परिवहन विभाग द्वारा मनाये गये।सड़क सुरक्षा पखवाड़ा में आयोजित कार्यक्रमों के समापन समारोह में आज दिनांक 31.12.2023 को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत समापन समारोह का आयोजन ए०आर०टी०ओ० कार्यालय मऊ में किया गया। उक्त समापन समारोह में सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु जनसामान्य को जागरूक किया गया तथा समारोह में बताया गया कि मानवीय भूल के कारण रोड एक्सीडेन्ट होता है जबकि यातायात नियमों की जानकारी सबको है लेकिन हम सभी लोग उस पर अमल नहीं कर पाते हैं जिससे एक्सीडेन्ट की स्थिति बन जाती है। साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि वाहन संचालन के समय धैर्य से वाहन का संचालन किया जाय जिससे एक्सीडेन्ट होने की स्थिति से बचा जा सके। उक्त कार्यक्रम में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) श्री सुहेल अहमद व सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक, रोडवेज मऊ श्री हरि शंकर पाण्डेय एवं यात्रीकर अधिकारी, श्री अरविन्द कुमार जैशल व यातायत निरीक्षक श्री श्याम शंकर पाण्डेय तथा कार्यालय के प्रधान सहायक, श्री दयानिधि उपाध्याय, वरिष्ठ सहायक श्री कमरूज्जमा, डी०बी०ए० श्री करूणानिधि राय एवं कार्यालय के समस्त कर्मचारीगण व प्रवर्तन सिपाहियों उपस्थित रहे।