डाक्टर के खिलाफ गंभीर आरोपों के मामले में निदेशालय ने दिया था जांच का आदेश
पीएम-सीएम को अपशब्द कहने का वीडियो भी हो चुका है वायरल
आजमगढ़। जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ और विवादित डॉक्टर चंद्रहास के मामले में निदेशालय से जांच के आदेश के बाद दो सदस्यीय टीम जांच जुटी है। सोमवार को जॉइंट डायरेक्टर और एडी डॉ मंजुला सिंह आजमगढ़ जांच करने पहुंचीं। इस दौरान पूरे जिला अस्पताल में हड़कंप मच गया। बता दें कि डॉ चंद्रहास जिला अस्पताल में अपनी गतिविधियों के लिए काफी चर्चित हो गए थे। उन पर कई गड़बड़ी के आरोप थे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को अपशब्द कहने का वीडियो भी वायरल हो चुका है। अन्य भी गंभीर आरोप लग चुके हैं। निदेशालय के आदेश के बाद अब जांच को गति देते हुए वाराणसी के जॉइंट डायरेक्टर व एडी डॉ मंजुला सिंह जल्द शासन को अपनी जांच रिपोर्ट सौंपेंगे। साथ ही डॉ मंजुला सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि डॉक्टर चंद्रहास के प्रकरण पर जांच करने आए हैं और तमाम बिंदुओं और साक्ष्य का संकलन कर रहे हैं। जल्द ही इस पूरे मामले पर जांच रिपोर्ट सौपेंगे।