जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर ईमानदारी से कठिन परिश्रम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी-जिलाधिकारी
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने एपीबीपी स्मृति बालिका इंटर कॉलेज सुरहुरपुर, मोहम्मदाबाद गोहना में प्रभावती तिवारी योग्यता पुरस्कार वितरण समारोह में प्रतिभाग कर विद्यालय में अध्यनरत छात्र/ छात्राओं को जीवन में आगे बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। डॉक्टर सेन पाठक की संरक्षकता में संचालित इस बालिका इंटर कॉलेज में आज प्रवीण कुमार तिवारी,राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग अथॉरिटी भारत सरकार की अध्यक्षता में इस योग्यता पुरस्कार वितरण के समारोह का आयोजन किया गया था। इस दौरान कक्षा 9 से 12 तक प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि के अलावा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा प्रत्येक कक्षा से चार-चार छात्र छात्राओं को सांत्वना पुरस्कार भी प्रदान किया गया। विद्यालय में अध्यनरत छात्राओं को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पुरस्कृत बच्चों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम के आयोजन हेतु कॉलेज प्रबंधन सहित आयोजकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्होंने कहा कि यह जनपद के ऐसे गणमान्य लोगों के लिए भी संदेश है,जो इस तरह का आयोजन कर समाज को लाभान्वित कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बच्चों को जीवन में सफलता पाने हेतु कठिन परिश्रम,आत्मविश्वास, लक्ष्य के प्रति दृढ़ता तथा शुद्ध आचरण पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने उपस्थित छात्र/ छात्राओं को लक्ष्य का निर्धारण कर ईमानदारी से कठिन मेहनत करने को कहा, जिससे निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सके। इसके अलावा उन्होंने छात्र-छात्राओं को गलत कार्य न करने, गुरुजनों का सहयोग लेने तथा बड़ों का सम्मान करने को भी जीवन में सफलता हेतु आवश्यक बताया।उन्होंने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफल होने के लिए यही मूलभूत बातें ही काम आती है।जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं से निर्धारित क्षेत्र में अपने लक्ष्य का निर्धारण कर पूरी ईमानदारी से मेहनत कर सफलता हासिल करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रवीण कुमार तिवारी, राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग अथॉरिटी भारत सरकार ने भी उपस्थित छात्र-छात्राओं को शिक्षा के मूल्य से अवगत कराते हुए देश की प्रगति में योगदान करने को कहा। अपने संबोधन में उन्होंने नारी को शक्ति का स्रोत मानते हुए अपनी शक्ति की पहचान कर निर्धारित क्षेत्र में आगे बढ़ाने हेतु प्रयास करने को कहा,जिससे जीवन में मनचाही सफलता हासिल हो सके। इस दौरान उप जिला अधिकारी हेमंत चौधरी, प्रधानाचार्य कुसुम राय सहित कॉलेज के स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।