होटल पर पुलिस ने मारा छापा, चार युवक-युवतियां हिरासत में

Youth India Times
By -
0
एक युवक भागने में सफल, होटल किया गया सील
जौनपुर। जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने हाइवे पर संचालित एक होटल से चार युवक और चार युवतियों को रंगरेलियां मनाते हुए होटल संचालक को हिरासत लेकर होटल को सील कर दिया। पुलिस का कहना है कि पिछले काफी समय से होटल में लड़के लड़कियों के आने की शिकायत मिल रही थी। बताते है कि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के जौनपुर रायबरेली नेशनल हाईवे पर स्थित गौरव होटल में सेक्स रैकेट के संचालन की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह द्वारा की गयी छापेमारी के दौरान चार युवक और चार युवतियों तथा संचालक समेत कुल पांच लोगों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है जबकि छापेमारी के दौरान एक युवक होटल के पीछे नीम के पेड़ पर लटकते हुए कूद कर भाग निकला । बताते हैं कि थाना क्षेत्र के रायबरेली-जौनपुर हाइवे पर स्थित कुछ होटलों में पिछले काफी समय से सेक्स रैकेट संचालित होने की शिकायत पुलिस को मिल रही थी जिसपर सोमवार को शाम हाइवे स्थित गौरव होटल पर बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ अचानक छापेमारी किया तो होटल के विभिन्न कमरों से सन्दिग्ध स्थिति में चार युवक और चार युवतियों को हिरासत में लिया जबकि छापेमारी के दौरान एक युवक नीम के पेड़ के सहारे कूदकर भाग निकला । पुलिस ने अन्य लोगों के साथ होटल के संचालक अशोक पटेल को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है । पुलिस ने बताया कि छापेमारी में पाँच बाइक , नौ एंड्राइड मोबाइल फोन , 24 हजार रुपए नकद बरामद हुआ है जबकि मामले की जाँच के लिए होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे का डीवीआर और रजिस्टर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है । छापेमारी एवं होटल सीज करने के दौरान क्षेत्राधिकारी बदलापुर अशोक सिंह , थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह , उपनिरीक्षक कमलेश कुमार वर्मा , नायब तहसीलदार सन्तोष यादव सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी उपस्थित रहे । पुलिस द्वारा होटल पर की गयी छापेमारी और सीलिंग की कार्यवाही से क्षेत्र के होटल संचालकों में हड़कम्प मच गया है ।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)