आजमगढ़: बाबा साहब के मूल चिंतन को मोदी सरकार धरातल पर उतार रही है-संतोष चौहान

Youth India Times
By -
1 minute read
0
महापरिनिर्वाण दिवस पर सभासद ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धाजंलि
आजमगढ़। उच्च प्राथमिक विद्यालय नरौली (कम्पोजिट 1-8) में नरौली के सभासद संतोष चौहान ने डा. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस पर बााबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि अर्पित की। बाबा साहब के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए सभासद सन्तोष चौहान ने कहा कि डा साहब ने अपनी मेधा के बल पर बचपन से ही अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। उस समय शोषित और वंचित समाज के लिए बाबा साहब ने अनेकों सराहनीय कार्य किए। बाबा साहब के मूल चिंतन को मोदी सरकार धरातल पर उतार रही है। सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के नारे के साथ मोदी सरकार बिना किसी भेदभाव के कार्य कर रही है। समाज के शोषित और वंचित को मुख्य धारा से जोड़कर मोदीजी ने देश के विकास को नई दिशा दी है। बाबा साहब के विचारों से प्रभावित पीएम मोदी ने ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में शौचालय, आवास, गैस चूल्हा, राशन बिना किसी भेदभाव के देकर अप्रतिम उदाहरण पेश किया है। मोदी सरकार द्वारा नित नई नई योजनाओं को धरातल पर उतारकर बाबा साहेब के सपनों को साकार किया जा रहा है। बाबा साहब का विचार देश के लिए वरदान है, समाज जितना अधिक उनके विचारों पर चिंतन करेगा उतना अधिक सामाजिक विकास होगा। इस दौरान विमला देवी अध्यापिका, स्कूल प्रभारी विद्या चौधरी, अध्यापिका कुसुम यादव शिक्षा मित्र उपस्थित रहीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025