वाहन चालकों का हुआ नेत्र परीक्षण,सुरक्षा के प्रति किया जागरूक

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। सोमवार को द्वितीय सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत कार्यालय परिसर में वाहन चालकों एवं परिवहन निगम के बस चालकों का स्वास्थ्य जाँच कार्ड के अनुसार नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण का आयोजन किया। जिसमें 52 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण कराया। तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जागरूक किया। साथ ही प्रवर्तन दल द्वारा व्यावसायिक वाहनों / ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप / बैक लाइट / फॉग लाइट के मानक के अनुरूप लगे होने के सम्बन्ध में वाहनों के प्रति प्रवर्तन कार्यवाही की गयी तथा व्यावसायिक वाहनों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों के पीछे रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप लगवाया । तथा वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा नियमों के सम्बन्ध में जागरूक किया। उक्त आयोजन में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी ( प्रशासन / प्रवर्तन) सुहेल अहमद एवं यात्रीकर अधिकारी अरविन्द कुमार जैशल, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) प्रमोद कुमार गौतम तथा प्रधान सहायक दयानिधि उपाध्याय व डीबीए करूणा निधि राय प्रवर्तन सिपाहियों के साथ परिवहन विभाग के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे ।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)