विकसित राष्ट्र बनाने हेतु उपस्थित जनसमूह को दिलाई शपथ
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। विकसित भारत संकल्प यात्रा के अवसर पर आज जनपद मऊ के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर के द्वारा विकास खंड घोसी के ग्राम मुंगेसर में प्रतिभाग किया गया। मंत्री ने केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे उपस्थित जनसमूह को विस्तार में बताया तथा विकसित भारत संकल्प यात्रा के मुख्य उद्देश्य पात्र वंचितों को योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु अधिकारियों को इस हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को कहा। इस दौरान प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ,मुख्यमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को गृहप्रवेश हेतु चाभी तथा घरौंनी एवं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के लाभार्थयों को प्रमाण पत्र भी वितरित किया ।संबोधन के अंत में मंत्री ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा भेजे गए संकल्प पत्र को पढ़कर भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने के लिये उपस्थित जन समूह को शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार, पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडे सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में जन समूह उपस्थित रहे।