रिपोर्ट-दीप नरायन प्रजापति
जौनपुर। जनपद में शीतलहर के चलते लोगों को सर्दी से राहत दिलाने के लिए जिलाधिकारी श्री अनुज कुमार झा ने शनिवार रात्रि रोडवेज परिसर स्थित रैन बसेरा में असहाय तथा कमजोर वर्ग के व्यक्तियों को कंबल वितरित किए। जनपद में धीरे-धीरे बढ़ रही कड़ाके की ठंड एवं सर्दी के मौसम को देखते हुए रोडवेज स्थित रैन बसेरा में असहायध्गरीब एवं जरूरतमंद व्यक्तियों को ठंड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया। इस दौरान उन्होंने रैन बसेरा में ठंड से बचने के लिए मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया तथा मौजूद लोगो से जानकारी लेते हुए ठंड के लिए प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने के भी निर्देश दिए।