रिपोर्ट-खैरूल्ला
गोरखपुर। गोरखपुर के विकास खंड भटहट कस्बा निवासी स्वर्गीय अंबिका प्रसाद मोदनवाल की आज दसवीं पून्य तिथि मनाई जाएगी। आज ही के दिन 10 वर्ष पूर्व उनका स्वर्गवास ईश्वर लीला के तहत आनन फानन हो गया था। उनके सुपुत्रों ने उनके इलाज के लिए जीवन लगा दिया था, लेकिन जो ईश्वर को मंजूर था वही हुआ।उनका दाह संस्कार बरगदही शमशान घाट पर हुआ था ।उस समय पक्का शमशान घाट नहीं था। उनके दाह-संस्कार के बाद ही उनके बड़े पुत्र सुनील बाबू के प्रयास से क्षेत्र के लोगों को गंदगी से निजात पाते हुए एक पक्के शमशान घाट का उदय हुआ। पंकज कुमार मोदनवाल द्वारा एम निस्वा विद्यालय ग्राम बैलों ब्लाक भटहट में पढ़ने वाले छात्रों को पठन पाठन सामग्री वितरित किया गया। समाज सेविओं द्वारा उनके हर तरह का शिक्षण सामग्री से लेकर स्वेटर, यूनिफॉर्म जैसे तमाम शिक्षण सामग्री का वितरण समय-समय पर इन्हीं समाज सेवियों के द्वारा होता रहता है। जिससे उनकी शिक्षा बेहतरीन ढंग से चल रही है। पठन-पाठन सामग्री का वितरण समाज सेवी पंकज बाबू अपने स्वर्गीय पिता के दसवीं पुण्यतिथि पर किया। पंकज कुमार मोदनवाल अपने आवास भटहट पर भी अपने पिता के दसवीं पूण्य तिथि पर एक आयोजन रखा है।