एएमयू में भिड़े दो गुट, छात्रा को लगी गोली

Youth India Times
By -
1 minute read
0
एक आरोपी गिरफ्तार, दो छत से कूदकर भागे
अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय परिसर में मौलाना आजाद लाइब्रेरी के बाहर 6 दिसंबर शाम दो छात्र गुटों में फायरिंग हो गई। इस दौरान लाइब्रेरी से निकलकर जा रही एमबीबीएस की एक छात्रा पैर में गोली लगने से घायल हो गई। आनन-फानन छात्रा को जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहीं हरकत में आई पुलिस व प्रॉक्टोरियल टीम ने नदीम तरीन हॉल में दबिश देकर एक आरोपी गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो छत से कूदकर भाग गए। ये घटना पिछले दिनों कैंटीन पर हुए झगड़े के क्रम में होना मानी जा रही है।
घटना शाम की है। लाइब्रेरी के बाहर अचानक दो गुटों में आमना सामना होने पर फायरिंग शुरू हो गई। कई राउंड फायर से कैंपस में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इसी बीच लाइब्रेरी से पढ़कर निकल रही एमबीबीएस छात्रा अनिका ख्याल पुत्री रोशन ख्याल निवासी एसएन हॉल नार्थ मूल निवासी भमोला के पैर में एक गोली लग गई। सूचना पर पहुंची प्रॉक्टोरियल टीम जख्मी छात्रा को जेएन मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंची। इसी बीच पुलिस टीमें भी जेएन मेडिकल कॉलेज और फिर कैंपस में जांच के लिए पहुंचीं। चूंकि छात्रा के पैर में पंजे के पास गोली लगी थी। इसलिए प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे खतरे से बाहर बताया। छात्रा ने पुलिस व प्रॉक्टोरियल टीम को पूरा वाकया बताया। मौके पर जानकारी करने के बाद पुलिस व प्रॉक्टोरियल टीम नदीम तरीन हॉल पहुंच गईं। जहां कई कमरों में तलाशी लेने के बाद महताब नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जो घटना में शामिल रहा। वहीं गोल्डन व जफर नाम के दो आरोपी छत से कूदकर भागने में सफल रहे। जिनकी तलाश में पुलिस टीमें दबिश दे रही थीं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 16, April 2025