पेट्रोल के साथ खुद को मंदिर में किया बंद, समझा रहे अफसर
लखीमपुर खीरी। यूपी के लखीमपुर खीरी में एक पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने हड़कंप मचा दिया है। ब्लॉक प्रमुख ने पेट्रोल के साथ खुद को मंदिर के एक कमरे में बंद कर लिया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख की इस हरकत से मंदिर पर मौजूद लोग सकते में आ गए। उन्होंने आनन-फानन में स्थानीय प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंचे अफसर पूर्व ब्लॉक प्रमुख को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। लखीमपुर खीरी के मितौली थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव के शिवमंदिर में पूर्व ब्लॉक प्रमुख के खुद को बंद कर लेने की खबर सुनकर आसपास से लोगों की भीड़ जुट गई है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख का नाम राधेश्याम भार्गव है। उन्होंने खुद को मंदिर में बंद करने के लिए नई कमेटी के गठन को वजह बताया है। कहा कि प्रभावशाली नेताओं ने मंदिर कमेटी के गठन में काफी गड़बड़ी हुई है। सूचना पर पहुंचे मितौली के तहसीलदार और पुलिस के अफसर पूर्व ब्लॉक प्रमुख को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। अफसर उनसे गुस्सा त्याग कर बाहर आने को कह रहे हैं लेकिन पूर्व ब्लॉक प्रमुख फिलहाल कमरे में बंद हैं और बाहर आने को तैयार नहीं हो रहे हैं।