इस नेता को दी गयी यूपी की जिम्मेदारी
लखनऊ। लोकसभा चुनाव के ठीक पहले प्रियंका गांधी यूपी के प्रभारी पद से हट गई हैं। लंबे समय से इस बात के कयास लग रहे थे कि प्रियंका इस पद से अपने आप को हटा सकती हैं। लोकसभा चुनाव के कुछ महीने पहले प्रियंका गांधी ने यूपी के प्रभारी पद से अपने आप को अलग कर लिया है। अविनाश पांडेय यूपी के नए प्रभारी होंगे। अविनाश पांडेय इसके पहले राजस्थान के प्रभारी रह चुके हैं। वह लंबे समय से कांग्रेस संगठन के साथ जुड़े हुए हैं। सचिन बने महासचिव-सचिन पायलट को महासचिव बनाया गया है साथ ही उन्हें छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी की भी जिम्मेदारी दी गई है। वहीं, रमेश चेन्निथला को महाराष्ट्र कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया।