दूसरे समुदाय की युवती से की शादी तो दबंगों ने फूंक दी एकेडमी

Youth India Times
By -
0
पहले की तोड़फोड़ फिर रात को लगाई आग
बरेली। यूपी के बरेली जिले में दूसरे समुदाय की युवती से शादी करना एक युवक को महंगा पड़ गया। सुभाषनगर के गांव अंगूरी ठाकुरान निवासी स्पोर्ट्स एकेडमी के संचालक ने दूसरे समुदाय की युवती से शादी की है। इसको लेकर गांव के कुछ दबंग विरोध करने लगे। इसके चलते गांव के तीन दबंगों ने एकेडमी संचालक से विवाद किया और फिर रात में वहां आग लगा दी। इससे वहां रखा स्पोर्ट्स का काफी सामान जलकर राख हो गया। इस मामले में उन्होंने थाना सुभाषनगर में शिकायत की लेकिन पुलिस ने घटना की रिपोर्ट नहीं दर्ज की। अंगूरी टांडा निवासी विजय पाल सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव में ही खेलकूद सिखाने के लिए फिजिकल कोचिंग एकेडमी खोल रखी है। उनकी यह संस्था सरकार से भी रजिस्टर्ड है। आसपास के गांवों के लड़के-लड़कियां उनके पास खेलकूद सीखने आते हैं। उन्होंने दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम विवाह किया है। इसको लेकर गांव के कुछ दबंग उनसे नाराज हैं और गालीगलौज करते हैं। इसी नाराजगी के चलते शुक्रवार रात करीब साढ़े आठ बजे गांव के ही तीन लड़के उनकी एकेडमी की बाड़ में लगे बांस के डंडे तोड़ रहे थे। उन्होंने लड़कों को डांट दिया। इस पर आरोपियों के घरवाले उनसे झगड़े पर आमादा हो गए। उन्होंने यूपी 112 पुलिस को फोन कर दिया, जिसके बाद आरोपियों के परिजन समझौते की बात कहने लगे और तोड़े गए डंडे दोबारा लगवा दिए। विजय ने बताया कि पुलिस के डर से आरोपियों ने एकेडमी की बाड़ के डंडे तो लगा दिए लेकिन सबक सिखाने की धमकी दी। रात करीब साढ़े दस बजे आरोपियों ने उनकी एकेडमी में आग लगा दी। मामले में एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि शिकायत की जांच कर पुलिस रपोर्ट दर्ज करेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)