शरदिंदु कुमार सिंह को प्रधानाचार्य बनाने के लिए बनाया दबाव
आजमगढ़। एसकेपी इंटर काॅलेज में प्रिंसिपल बनाए जाने के लिए दो प्रवक्ताओं ने नवनियुक्त एडीआईओएस के आवास पर पहुंच उन्हे धमका कर हस्ताक्षर करवा लिया, जबकि जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा अभी तक नवनियुक्त एडीआइओएस का हस्ताक्षर प्रमाणित ही नहीं किया गया है। इसे लेकर नवनियुक्त एडीआईओएस ने शहर कोतवाली में प्रवक्ता नरेंद्र सिंह और शरदिंदु कुमार सिंह पर मुकदमा पंजीकृत कराया है।
सह जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार ने 23 दिसंबर को देर शाम शहर कोतवाली में एफआइआर दर्ज कराएं। उनका कहना है कि अभी 22 दिसंबर को उन्हें एसकेपी इंटर कालेज का प्राधिकृत नियंत्रक बनाया गया है। आरोप है कि एसकेपी इंटर कालेज के अध्यापक नरेंद्र सिंह व शरदिंदु कुमार सिंह 23 दिसंबर की शाम उनके आवास पर पहुंचे। इसके बाद शरदिंदु कुमार सिंह को प्रधानाचार्य बनाने के लिए दबाव बनाने लगे। एसडीआइओएस मनोज कुमार ने बताया कि उनका हस्ताक्षर अभी जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा प्रमाणित नहीं है वे अवकाश पर है। बावजूद इसके उन्हें धमकाते हुए उनसे हस्ताक्षर करा लिए। शहर कोतवाल शशिमौली पांडेय ने बताया कि शिक्षा विभाग का मामला आया है। मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है।