प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर किया गया पुरस्कृत
आजमगढ़। आज 25 दिसम्बर को प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज अतलस पोखरा के प्रांगण में क्रिसमस डे के अवसर पर फैन्सी ड्रेस प्रतियोगिता एवं महापुरूष जयन्ती का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन नगर पालिका अध्यक्ष आजमगढ़ सर्फराज आलम एवं पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव द्वारा सरस्वती माँ के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रवज्ज्वल कर किया गया। इसके साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी एवं शिक्षाविद मदन मोहन मालवीय के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर सरफराज आलम ने बच्चों का ड्रेस प्रतियोगिता देखकर यह कहने से अपने आपको रोक नही पाये कि बच्चे किसी भी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए अपने अभिभावकों पर इतना दबाव बनाते है कि अभिभावक उनके जिद के आगे नतमस्तक होने को विवश हो जाते है और अभिभावक खुद बच्चे बन जाते है। उनको उत्साहित होकर तैयार करके विद्यालय भेजते है।
पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने बताया कि बच्चे ही हमारे आने वाले भविष्य हैं। इस लिए इन्हें अधिक से अधिक पढ़ाने का कार्य अभिभावक करें तभी हमारा एवं हमारे देश का विकास होगा। इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा 5 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया। बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के पोषाक धारण कर कार्यक्रम का प्रदर्शन किया गया, जिसमें उनके ग्रुप में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य बच्चों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने कहा कि बच्चों को तैयार करने वाले अध्यापकों एवं अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने सभी अभिभावकों जजों एवं अन्य आगन्तुकों का कार्यकम को शान्तिपूर्वक देखने एवं अपना कीमती समय देने के लिए आभार एवं अभिवादन व्यक्त किया इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापकगण उपस्थित रहे।ं