रेलवे लाइन पार करते समय हुआ हादसा
रिपोर्ट-आरपी सिंह
आजमगढ़। फूलपुर थाना क्षेत्र के जोकही मुड़ियार ग्राम पंचायत निवासी नोरंगी 68 पत्नी राजपत आज सुबह 9 बजे घर से फूलपुर बाजार डाक्टर के यहां दवा के लिए निकली। आक्सफोर्ड स्कूल के पीछे रेलवे लाइन पार करते हुए करीब 11 बजे बॉम्बे जाने वाली गोदान ट्रेन जो आज़मगढ़ की तरफ से खुरासन रोड रेलवे स्टेशन की तरफ जा रही थी की चपेट में आ गयी और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। दुर्घटना की खबर मिलते ही सब इंस्पेक्टर जयप्रकाश पांडेय अपने हमराहियों सहित मौके पर पहुंच गये और शव की शिनाख्त में जुट गये। इसी बीच मुड़ियार गांव निवासी किशन पुत्र रामजीत घटना स्थल पर पहंुचे तो उनके द्वारा वृद्ध महिला की पहचान की गयी। किशन ने ही मृतका के पति राजपत को सूचित किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।