यात्रा का नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर किया गया स्वागत
आजमगढ़। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या के तत्वावधान में पूजित अक्षत कलश यात्रा संपन्न हुई। हरिऔध कला भवन से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गाे से होते हुए पुनः हरिऔध कला भवन में यात्रा पूर्ण हुई। यात्रा में श्री राम जन्मभूमि न्यास से प्राप्त पूजित अक्षत कलश भव्य रथ पर मंत्रोच्चार के साथ स्थापित कर भव्य शोभायात्रा, हाथी घोड़े एवं भजन टोली के साथ नगर के मुख्य मार्गाे से गुजरी, जिसमें हजारों की संख्या में नर नारी एवं बच्चे राम भजन करते हुए चले। यात्रा का नगर के नागरिकों द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया । श्री हरिऔध कला भवन पर यात्रा के समापन के पश्चात लोक दायित्व न्यास आजमगढ़ तथा जिला प्रशासन आजमगढ़ के सहयोग से श्री राम नृत्योत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें शास्त्रीय एवं लोक नृत्य में श्री राम पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें श्री राम स्तुति पर प्रत्यक्षा तिवारी द्वारा कथक नृत्य, ठुमक चलत रामचंद्र पर सुश्री निमिषा सिंह द्वारा भरतनाट्यम, लोक नृत्य में श्री राम पर श्री कमलेश सोनकर एवं साथी लोक गायन में श्री अलंकर कौशिक एवं उमेश राठौर द्वारा गायन तथा श्रीराम पर आधारित कथक नृत्य नाटिका वाराणसी से पधारे कलाकार श्री रूद्र शंकर मिश्र एवं टीम द्वारा मनोहारी प्रस्तुति की गई। श्री राम दरबार की मनोरम झांकी श्री गोविंद जी एवं साथियों द्वारा सज्जित विशेष आकर्षण के बिंदु रहे।
नृत्योत्सव के पश्चात राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत प्रचारक सुभाष द्वारा श्री राम के मर्यादा पुरुषोत्तम होने तथा श्री राम जी द्वारा उनके जीवन में समय-समय पर पड़ने वाले विपरीत परिस्थितियों में भी विचलित न होने तथा स्थिर प्रज्ञ रहने के गुण का अनुसरण करने के लिए सारगर्भित उद्बोधन दिया। कार्यक्रम के संयोजक श्री पवन कुमार सिंह द्वारा श्री राम जी क्यों लोकनायक हैं इस पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह, जिला संघ चालक कामेश्वर सिंह, गौरव सिंह, विवेक कुमार सिंह, प्रवेश सिंह, चंडिका नंदन सिंह, डॉ त्रिपुरारी सिंह, राहुल सिंह आदि उपस्थित थे। मंच संचालन अरविंद सिंह ने किया। दुर्गा प्रसाद अस्थाना अध्यक्ष लोक दायित्व ने आभार व्यापित करते हुए कार्यक्रम समाप्त की औपचारिक घोषणा की।