मैरेज लान एवं कैटरिंग व्यवस्था पर देय जी०एस०टी०, रिटर्न को लेकर राज्यकर उपायुक्त ने व्यापारियों संग किया बैठक

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। राज्य कर कार्यालय के सभा कक्ष में मैरेज हाल एवं कैटरर्स मऊ के पदाधिकारियों एवं उनके व्यवसायियों के साथ मैरेज लान तथा कैटरर्स के संचालन एवं देय कर के संबंध में शासन द्वारा किये गये बदलाव पर एक परिचर्चा बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विकास सागर, उपायुक्त राज्य कर द्वारा की गयी।
आयोजित परिचर्चा में सभी वक्ताओं द्वारा मैरेज लान एवं कैटरिंग व्यवस्था पर देय जी०एस०टी०, रिटर्न दाखिल करनें में आने वाली परेशानियों आदि विषय पर अपने-अपने विचार व्यक्त किये गये। उपायुक्त विकास सागर द्वारा विस्तार से इन पर देय कर के संबंध में विचार व्यक्त किया गया। आर० के० यादव, उपायुक्त, राज्य कर द्वारा भी मैरेज लान एवं कैटरिंग व्यवस्था के संबंध में रिटर्न दाखिल करनें में आ रही बाधाओं के संबंध में व्यापारियों के प्रश्नों के उत्तर विस्तारपूर्वक दिये गये। साथ ही अपंजीकृत व्यापारियों को यह भी बताया गया कि राज्य कर विभाग में पंजीयन प्राप्ति के क्या-क्या लाभ एवं सुविधायें हैं।
इस बैठक में बताया गया कि प्रत्येक बुकिंग की रसीद अवश्य जारी करे। जिससे पारदर्शिता बनी रहे। मैरेज लान समिति एवं कैटरिंग व्यवसायियों के अध्यक्ष एवं महामंत्री द्वारा संयुक्त रूप से बैठक को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि विभाग से प्राप्त निर्देशों का अनुपालन का किया जायेगा। जिन मैरेज हाल के मालिकों द्वारा अभी पंजीयन प्राप्त नही किया गया है, उनको पंजीयन के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा। बैठक में मैरेज लान के पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा यह आश्वासन दिया गया कि माह जनवरी, 2024 में एक मेगा सेमिनार का आयोजन उनके द्वारा किया जायेगा। जिसमें कैटरिंग व मैरेज लॉन सम्बंधित सभी व्यवसाइयों के साथ विभाग के सभी अधिकारीगण की उपस्थिति रहेगी।
उक्त बैठक में अन्य अधिकारियो में संजीव कुमार, भरत लाल, नितिन श्रीवास्तव, सहायक आयुक्त गण, मैरेज लान एवं कैटरिंग समिति के अतुल राम, मजहर, अतुल गुप्ता, अरूण मौर्य, मु० खालिद, मसूद आलम, अभय प्रताप सिंह, प्रफुल्ल चन्द्र राय, महेन्द्र प्रताप सिंह, श्यामसुन्दर सिंह, जाहिद आलम, मोहम्मद अरशद, आदि अन्य व्यापारीगण भी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)