आजमगढ़: प्रेम में असफल विवाहिता ने फांसी लगाकर दी जान

Youth India Times
By -
0
मां की हो चुकी है मौत, पिता चंडीगढ़ रहकर प्राइवेट कंपनी में करता है काम
आजमगढ़। शादी के बाद भी प्रेमी के दूरी बना लेना और ससुराल वालों द्वारा भी अपनाने से इनकार करने से क्षुब्ध विवाहिता ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना रौनापार थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मंगलवार को दिन में 11 बजे रौनापार थाना क्षेत्र के निबिहवा गांव में आरती निषाद उम्र 20 वर्ष पुत्री भीमल निषाद ने करकट से बने घर में बल्ली में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान ने दी। मृतका की बड़ी बहन मनीषा निषाद ने बताया कि गांव के ही एक युवक से इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। 5 जून 2023 को इसकी शादी जीवनपुर थाना क्षेत्र के अम्मापार में हुई थी। एक सप्ताह पूर्व ससुराल गई हुई थी लेकिन दो-तीन दिन बाद चली आई। प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर ससुराल पक्ष से बातचीत भी हुई थी। प्रेम प्रसंग के मामले के चलते ससुराल पक्ष के लोग ले जाने को राजी नहीं थे। इधर प्रेमी भी दूरी बनाकर रहने लगा था। इस बात से क्षुब्ध होकर विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना के समय घर पर कोई नहीं था। मृतका का पिता चंडीगढ़ रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करता है। घर पर भाई-बहन ही रहते थे। मृतका तीन भाई व तीन बहन में चौथे नंबर पर थी। मृतका के मां की पहले ही मौत हो चुकी है। घटना के बाद घर पर रह रहा छोटा भाई आकाश के घर पहुंचने पर दरवाजा नहीं खुला तो ऊपर से करकट को तोड़कर घर में घुसा और घटना की सूचना अन्य परिजनों को दिया। मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष रौनापार संजय कुमार पाल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है। अभी तहरीर नहीं मिली है। मृतका के पिता से बात हुई है। वे आ रहे हैं रास्ते में हैं। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)