राष्ट्रवादी युवा अधिकार मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जांच समिति को सौंपे साक्ष्य
आजमगढ़। शशांक शेखर सिंह पुष्कर ने मंगलवार को रोडवेज स्थित एक होटल के सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान शिब्ली कालेज में चल रहे नियुक्ति को लेकर आरोप लगाया कि प्रबंध समिति और प्राचार्य मिलकर बगैर लिखित परीक्षा और राजभवन के नवीनतम निर्देशों और मानकों को पूरा किए, नियमों में शिथिलता बरतने हुए फर्जी तरीके से लगभग 55 सहायक प्रोफेसर की नियुक्तियां कर रहे हैं। जिसमे व्यापक पैमाने पर सहायक प्रोफेसर भर्ती घोटाला हुआ। जिसमें न केवल भाई-भतीजावाद और सगे-संबंधियों को नियम विरुद्ध भर्ती कर रहा है, बल्कि भारी पैमाने पर लूट और भ्रष्टाचार भी कर रहा है। इसकी शिकायत शिकायत अगस्त-2023 में ही मुख्यमंत्री से लेकर राजभवन तक किया था। उन्होंने कहाकि शिनेका के पूरी नियुक्ति प्रक्रिया को कुलपति द्वारा बगैर जांचे परखे अनुमोदित किया जाना व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है जबकि हमने उन्हें पूर्व में ही शिकायतों से अवगत करा दिया था। प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के आदेश पर कमिश्नर और डीएम आजमगढ़ द्वारा गठित की गई त्रि-सदस्यीय जांच समिति के समक्ष दिन में लगभग 1 बजे उपस्थित होकर शिब्ली के भ्रष्टाचार से संबंधित अपने अभिकथन और साक्ष्यों को रिसीव कराया और उम्मीद जताया कि जांच समिति हमारे साक्ष्यों, तथ्यों और अभिकथनों के आधार पर घोटाले की परत परत खोल देगी। वहीं इस संबंध में आजमगढ़ विश्व विद्यालय के कुलपति प्रदीप कुमार शर्मा का कहना है कि ऐसा नहीं है कि अगर किसी का रिश्तेदार साक्षात्कार में शामिल होता है तो उसको चयन प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाता है। नियुक्तियों के फाइलों का परीक्षण किया जा रहा है। अगर नियमों का उल्लघंन पाया जाता है तो अनुमोदन रोक दिया जाएगा।