जानिए कब और कहां आयोजित है कार्यक्रम
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी के प्रमुख पूर्व मंुख्यमंत्री अखिलेश यादव सड़क मार्ग द्वारा सरायमीर के ग्राम सेन्दुरी के समाजसेवी व कारोबारी हाजी इफ्तेखार अहमद के पुत्र व पुत्री के शादी कार्यक्रम में भाग लेने के लिए शुक्रवार को सपरिवार आएंगे। यह जानकारी समाजवार्दी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने दी। उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव शादी समारोह में शामिल होने के लिए हेलीकाप्टर से आने वाले थे लेकिन कोहरे के कारण हेलीकाप्टर उड़ने दिक्कत हो रही है। इसलिए सपा प्रमुख के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष 29 तारीख को करीब 10 बजे कार द्वारा लखनऊ से चलेंगे। करीब 1.30 बजे पूर्वाचल एक्सप्रेस वे होते हुए मोहम्मद आमिर के छोटे भाई के शुभ विवाह में वर-वधू को आर्शीवाद देंगे। इसके बाद कार द्वारा ही वापस लखनऊ को लौट जाएंगे।