रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिलाधिकारी अरुण कुमार के निर्देश पर विधानसभावार खराब प्रगति वाले मतदेय स्थलों के बूथ लेवल अधिकारियों की समीक्षा के दौरान तीन बूथ लेवल अधिकारियों के अनुपस्थित होने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 1 जनवरी 2024 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य दिनांक 27 अक्टूबर 2023 से गतिशील है। इस दौरान आयोग द्वारा जन सामान्य से दावे/ आपत्तियां दिनांक 9 दिसंबर तक प्राप्त किए जाने हैं। इसके दृष्टिगत जनपद के चारों विधानसभाओं में खराब प्रगति वाले मतदेय स्थलों के बूथ लेवल अधिकारियों की समीक्षा प्रतिदिन जिलाधिकारी के निर्देश पर की जा रही है,जिससे मतदाता सूची में अधिक से अधिक नए मतदाताओं के नाम जोड़ने एवं फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से निकालने हेतु संबंधित बीएलओ को आवश्यक निर्देश दिए जा सके। अनुपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों में विधानसभा क्षेत्र घोसी के बूथ संख्या 43 के श्री सत्येंद्र कुमार गुप्ता सहायक अध्यापक, विधानसभा क्षेत्र मऊ के बूथ संख्या 295 के श्री अनिल कुमार सफाईकर्मी तथा बूथ संख्या 303 पर कार्यरत बूथ लेवल अधिकारी श्रीमती गीता देवी आंगनबाड़ी कार्यकत्री शामिल हैं। जिलाधिकारी ने माननीय निर्वाचन आयोग के अनुरूप फार्म के संकलन में लापरवाही,निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में रुचि न लेने तथा समीक्षा बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित होने पर उनका वेतन रोकने के निर्देश जारी किए।