पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी
आजमगढ़। मेंहनगर थाने में तैनात दरोगा की बाइक बुधवार की शाम चोरी हो गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। उपनिरीक्षक एसपी सिंह कस्बे के संतकबीर नगर में किराए के मकान में रहते हैं। वे बुधवार की शाम कमरे में पहुंचे। बाइक बाहर खड़ी कर अंदर चले गए। कुछ देर बाद बाहर निकले तो बाइक गायब थी। काफी तलाश के बाद बाइक का कुछ पता नहीं चला। उप निरीक्षक ने घटना की सूचना थाने पर दी। पुलिस आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। देर शाम तक चोरी गई बाइक का पता नहीं चल सका।