पूर्वांचल में शारदा नारायण हास्पिटल सर्वाेत्तम चयनित

Youth India Times
By -
1 minute read
0
उत्कृष्ट मानकों के आधार पर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'द वीक’ ने किया चयन
मऊ। अंतरराष्ट्रीय पत्रिका 'द वीक’ ने इस वर्ष देश के सबसे अच्छे चिकित्सालयों की सूची में शारदा नारायण हास्पिटल को पूर्वांचल में सर्वाेत्तम हास्पिटल के रुप में स्थान दिया है। विशेषज्ञ चिकित्सक, अत्याधुनिक संयंत्र, सुव्यवस्थित प्रणाली के साथ आधुनिक मानकों के आधार पर इसका चयन किया गया है। पत्रिका ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अति पिछड़े क्षेत्र मऊ में डॉ संजय सिंह को अत्याधुनिक चिकित्सा के जनक एवं एसएनएच हास्पिटल को सर्वाेत्तम चिकित्सालय के रुप में नामित किया है। शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में डॉ संजय सिंह ने बताया कि दिल्ली जैसे महानगरीय जीवन की सुविधा भरी जिन्दगी को छोड़कर गत 20 वर्षाे से किए गए प्रयास को विश्वस्तरीय पत्रिका में स्थान मिलना सुखद अनुभूति है। जनपद में सबसे पहले आईसीयू, सीसीयू, आईवीएफ एवं अत्याधुनिक कैथलैब सहित चिकित्सा के अनेक विभागों की स्थापना का श्रेय शारदा नारायण हास्पिटल को प्राप्त है। बहुत ही कम खर्च में महानगरीय सुविधाओं का उपलब्ध कराने की दिशा में किए गये प्रयास से लाखों जीवन बचाया जा चुका है। चिकित्सा क्षेत्र में होने वाले सभी आधुनिक बदलाव को यहां पर स्थापित करने का प्रयास किया जाएगा। क्रिटिकल केयर स्पेशलिस्ट डॉ सुजीत सिंह ने आभार ज्ञापन किया। हास्पिटल की इस उपलब्धि पर रोटरी क्लब अध्यक्ष सुजीत सिंह, लायंस क्लब, बयालिस ग्राम क्षत्रिय समाज, मानवाधिकार संगठन, विश्वगर्भा संस्थान, कोशिश संस्थाओं के साथ चिकित्सकों व समाजसेवियों ने डॉ संजय सिंह व शारदा नारायण हास्पिटल को बधाई दिया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 7, April 2025