डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में हुआ आयोजन, जुटे लोग
मऊ। डॉ भीमराव अम्बेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित मऊ क्रिकेट लीग 2023-24 का उदघाटन मुख्य अतिथि ग़ाज़ीपुर क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक एवं अपैक्स कौंसिल सदस्य संजीव कुमार सिंह एवं मऊ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह द्वारा फीता काट कर किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा की ये टूर्नामेंट मऊ के साथ साथ पूर्वांचल के खिलाड़िओ के लिए अपनी प्रतिभा दिखाने का बेहतरीन मौका है इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण इलाको से बेहतरीन प्रतिभा को तलाश करना है। इस मौके पर डॉ संजय सिंह ने अंगवस्त्र, पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि को सम्मानित किया। मऊ क्रिकेट संघ के अध्यक्ष डॉ संजय सिंह ने मुख्य अतिथि संजीव सिंह का उनके सहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया और प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़िओ को उनके उज्जवल भविष्य के शुभकामनाये दी। इस मौके पर मऊ क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ,रोटरी क्लब मऊ के अध्यक्ष अजित सिंह ,डॉ अजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।
उद्धघाटन मैच शारदा नारायण पैंथर्स बनाम मधुबन चैलेंजर्स के बिच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर शारदा नारायण पैंथर्स ने 19 ओवर में मात्र 97 रन पर आल आउट हो गयी जिसमे सर्वाधिक 20 रन रिशु ने बनाये। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी मधुबन चैलेंजर्स की टीम ने मात्र 15.2 ओवर में 4 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया, जिसमे राहुल कुमार ने सर्वाधिक 36 रनो का योगदान दिया। पैंथर्स की तरफ से वीरेंदर और शिवांश सोमवंशी ने 2-2 विकेट चटकाए। आलराउंडर प्रदर्शन के कान्हा को मैनआफ द मैच चुना गया।