मायावती ने बसपा सांसद को पार्टी से निकाला

Youth India Times
By -
0
पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उनके खिलाफ की कार्रवाई
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री मायावती लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत चल रही तैयारियों पर रविवार को मंथन करेंगी। इसके पहले शनिवार को बसपा सांसद दानिश अली को पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है। वह अमरोहा से सांसद हैं। पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने के कारण उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। राजधानी स्थित पार्टी के प्रदेश मुख्यालय पर रविवार को देश भर के वरिष्ठ पदाधिकारियों को बैठक के लिए बुलाया गया है। इस दौरान बसपा सुप्रीमो अगले महीने अपने जन्मदिन के आयोजन को लेकर भी नये निर्देश देंगी। पार्टी प्रवक्ता के मुताबिक बैठक में वरिष्ठ पदाधिकारियों और राज्यों के वरिष्ठ नेताओं के साथ हालिया चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों से उपजी चुनौतियों से निपटने की रणनीति भी तय की जाएगी। वहीं, लोकसभा चुनाव के लिए मजबूत दावेदारी वाले उम्मीदवारों के नाम पर भी चर्चा होगी बता दें कि विधानसभा चुनाव के नतीजों को विचित्र और रहस्यमयी बताते हुए बसपा सुप्रीमो ने देश भर के पदाधिकारियों को बैठक में बुलाया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)