आजमगढ़ ब्रेकिंग : ताबड़तोड़ एनकाउंटर के बीच बदमाशों की खुली चुनौती

Youth India Times
By -
0
असलहे के दम पर सरकारी एंबुलेंस चालक की मोटरसाइकिल लूटी
आजमगढ़। जनपद में आज का दिन पुलिस महकमे के नाम रहा। ताबड़तोड़ तीन पुलिस मुठभेड़ में जहां आज चार बदमाशों को गिरफ्तार किया गया, वही हौसला बुलंद बदमाशों ने पुलिस को खुली चुनौती दे दी। बदमाशों द्वारा असलहे के दम पर सरकारी एंबुलेंस चालक की मोटरसाइकिल को लूट लिया गया। घटना उस समय हुई जब एंबुलेंस चालक घर से मोटरसाइकिल द्वारा अस्पताल ड्यूटी जा रहा था। जानकारी के अनुसार राम विजय यादव पुत्र हृदय नारायण यादव निवासी मनचोभा थाना कोतवाली का रहने वाला है। वह मोहम्मदाबाद जनपद मऊ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस चालक है। आज शाम को वह अपने घर से पल्सर मोटरसाइकिल द्वारा ड्यूटी जा रहा था। वह जैसे ही मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बम्हौर ग्रामसभा के बम्हौर मोजरापुर तमसा पुल के पास पहुंचा, वहां पर पहले से मौजूद दो मोटरसाइकिल सवार चार बदमाशों ने उसे असलहे से आतंकित कर उसकी पल्सर मोटर साइकिल और मोबाइल छीन लिया। घटना के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। मौके पर गुजर रहे राहगीरों की मदद से पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)