रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 27 अक्टूबर 2023 से विधानसभा निर्वाचक नामावली विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए मतदाताओं को जोड़ने एवं मतदाताओं को जागरूक करने हेतु चलाई जा रही स्वीप योजना के तहत आज मोहम्मदाबाद गोहना तहसील के पब्लिक महिला शहर महाविद्यालय बरामदपुर में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मदाबाद गोहाना रवि प्रकाश ने इस कार्यक्रम के उद्देश्यों से लोगों को अवगत कराते हुए मतदान के महत्व को रेखांकित किया साथ ही 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त लोगों से मतदाता सूची में नाम सम्मिलित कराने हेतु प्रेरित भी किया। इस दौरान बड़ी संख्या में नए मतदाताओं को जोड़ने हेतु फॉर्म 6 वितरण करने के अलावा कॉलेज परिसर में ही संबंधित बूथों के नए मतदाताओं के पंजीकरण का कार्य भी संपन्न हुआ।भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के क्रम में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके लोगों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने तथा फर्जी नाम सूची से निकालने हेतु 27 अक्टूबर से 2023 से 9 दिसंबर 2024 23 तक विधानसभा निर्वाचन नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्यक्रम चल रहा है।