हिंदू धर्म में बताई आस्था; जानिए पूरा मामला
बरेली। बरेली के किला थाना क्षेत्र की युवती इफरा ने हिंदू धर्म में आस्था जताते हुए आकाश मौर्य से शादी कर ली। उसे नाबालिग बताकर उसके परिजनों ने अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मामला कोर्ट में पहुंचा। बालिग साबित होने पर कोर्ट ने उसे इच्छा के मुताबिक किसी के भी साथ जाने की इजाजत दे दी। इस पर वह पति के साथ चली गई।
स्वाले नगर निवासी इफरा कुछ दिन पहले लापता हो गई थी। उसकी मां ने किला थाने में बेटी को नाबालिग बताकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस बीच इफरा किला छावनी निवासी आकाश साहू के साथ विवाह करने से प्रेम विवाह करने अगस्त्य मुनि आश्रम में पंडित केके शंखधार के पास पहुंची।
उन्होंने इफरा और आकाश से उनके बालिग होने व अन्य शैक्षिक प्रमाणपत्र मांगे तो वह दूसरे दिन आने की बात कहकर चले गए। इस बीच किसी ने सूचना दे दी तो किला चौकी प्रभारी सौरभ कुमार ने आकाश और इफरा को तलाश लिया और इफरा को कोर्ट में पेश किया गया।
शैक्षिक अभिलेखों के मुताबिक वह बालिग निकली तो उसे किसी के भी साथ रहने के लिए स्वतंत्र कर दिया गया। उसने आकाश को पति बताकर उसके साथ जाने की इच्छा जताई। पुलिस ने उसे आकाश के घर छोड़ दिया। किला थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि आकाश के खिलाफ दर्ज मामले को खारिज किया जाएगा।