सड़क पर भागते नजर आए बाराती, वीडियो वायरल
आजमगढ़। शादी समारोह में आये दिन डीजे पर डांस करने की घटनाएं सुनने को मिलती रहती हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा इन घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए कई डीजे संचालकों पर मुकदमा भी दर्ज किया जा चुका है। पुनः ऐसा ही एक घटनाक्रम शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मण्डी के पास बीती रात घटित हुआ, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि जनपद आजमगढ़ में शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के पास घनी आबादी में एक निजी धर्मशाला, मैरिज हॉल में बीती रात जमकर मारपीट हो गई। मामला इतना आगे बढ़ गया कि एक पक्ष दूसरे पक्ष को सड़क पर दौड़ाकर पिटाई करना शुरू कर दिए। इस दौरान लात-घूंसे, बेल्ट, डंडे से मारपीट की गई। सड़क पर देर रात तक हंगामा चलता रहा, जिसका किसी ने वीडियो बना लिया और वह वीडियो वायरल हो गया। इस घटना को लेकर बताया जा रहा की शादी के दौरान डीजे और डांस को लेकर विवाद हुआ और मारपीट में तब्दील हो गई। घटना की सूचना किसी ने पुलिस दी। जब डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची तब तक दोनों पक्ष के लोग भाग खड़े हुए। पुलिस मैरिज हॉल में सख्त हिदायत देने के बाद घटना की जांच में जुट गई। इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक नगर शैलेन्द्र लाल ने बताया कि मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है, जिसकी जांच इंस्पेक्टर कोतवाली को दी गई है, जांच में जो भी दोषी होंगे उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।