कुर्की का वारंट लेकर पहुंची थी पुलिस, बुलडोजर संग पहुंचे एसपी
कन्नौज। कन्नौज में सोमवार की शाम बेहद दुस्साहसिक वारदात सामने आई है। यहां अदालत के आदेश पर कुर्की का वारंट लेकर पहुंची पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। गोली लगने से एक सिपाही घायल हो गया है। सिपाही को अस्पताल भेजा गया है। वहां से कानपुर रेफर कर दिया गया है। गोली चलते ही हड़कंप मच गया। अधिकारियों तक मामला पहुंचा तो बुलडोजर के साथ पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। मामला बिशुनगढ़ थाने के धमनीधरपुर नगरिया गांव का है। बाताया जाता है कि कोतवाली पुलिस पर पूर्व प्रधान के पति ने घर के अंदर फायरिंग की गई है। पुलिस ने आरोपी का घर चारों तरफ से घेर लिया है। अंदर से रुक-रुककर फायरिंग हो रही है। पुलिस फोर्स के साथ एसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं। बताया जाता है कि बिशनगढ़ थाना क्षेत्र के धमनी धरपुर नगरिया निवासी पूर्व प्रधान श्यामा देवी के पति अशोक कुमार यादव उर्फ मुन्नालाल यादव के खिलाफ कुर्की वारंट कोर्ट से जारी हुआ था। सोमवार शाम बिशनगढ़ थाना अध्यक्ष पारूल चौधरी और छिबरामऊ कोतवाली पुलिस जैसे ही उसके गांव पहुंची तो आरोपी के घर से फायरिंग शुरू हो गई। इससे पहले कि पुलिस खुद को बचा पाती गोली लगने से बिशनगढ़ थाने में तैनात सिपाही सचिन राठी घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल से कानपुर रेफर कर दिया गया है। तत्काल ही भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर बुला ली गई। पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार उर्फ मुन्ना यादव के मकान को चारों तरफ से घेर लिया है। फिर भी घर से रुक रुक कर फायरिंग जारी है। अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संसार सिंह, क्षेत्राधिकार सदर डॉ. प्रियंका बाजपेई समेत कई थानों की फोर्स के साथ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद भी मौके पर पहुंच चुके हैं। बुलडोजर मशीन को भी मौके पर बुला लिया गया है। माना जा रहा है कि फायरिंग नहीं रुकी या फायरिंग करने वालों ने सरेंडर नहीं किया तो मकान पर बुलडोजर चलाया जा सकता है।