पैमाइश करने गई राजस्व टीम का विरोध करने पर हुई कार्रवाई
आजमगढ़। एसडीएम निजामाबाद संतरंजन के निर्देश पर शुक्रवार को राजस्व व पुलिस की टीम ने जगदीशपुर गांव में पैमाइश करने गई। कुछ लोगों ने विरोध कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। एसडीएम के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल बृजकिशोर यादव ने सात नामजद और एक सौ अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध फूलपुर कोतवाली मे मुकदमा दर्ज कराया। जिन लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया है,उसमें बृजभान, विनोद, मिठाई लाल, दीपचंद, महेश, बृजेश, डा. रामाश्रय शामिल हैं।