रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी साहित्य निकष सिंह ने बताया कि दशमोत्तर छात्रवृत्ति हेतु छात्र/छात्राओं के आनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि 10 जनवरी 2024 तक व आवेदन पत्रों की हार्ड कापी छात्र/छात्राओ द्वारा वांछित संलग्नको सहित संस्थान में जमा करने की अन्तिम तिथि दिनांक 16 जनवरी 2024 तक तथा संस्था द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखो से छात्र/छात्राओं के पात्र आवेदन पत्रों को सत्यापित एवं अग्रसारित करने की अन्तिम तिथि 19 जनवरी 2024 तक निर्धारित की गई है। उन्होंने ने बताया कि दशमोत्तर स्तर की शिक्षण संस्थाये सुसंगत शासनादेशों/छात्रवृत्ति नियमावली में उल्लिखित प्राविधानों के अनुसार संस्था में अध्यनरत पात्र अल्पसंख्यक छात्र/छात्राओं का छात्रवृत्ति आवेदन कराये तथा छात्र/छात्राओं द्वारा दिये गये आनलाइन आवेदन पत्रों का मिलान करते हुये अपने स्तर से भी समानान्तर सत्यापित / अग्रसारित कराना सुनिश्चित करें।