सीसीटीवी से आया सच सामने, पति गिरफ्तार
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक घटना का चौंकाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। इसमें दिख रहा है कि एक शख्स महिला पर दनादन चाकू से वार कर रहा है। वार करने वाला पति था। डालीगंज में पारिवारिक विवाद में सिरफिरे पति ने पत्नी पर 11 सेकेंड में 19 वार किए थे। घटनास्थल पर मौजूद एक शख्स की हिम्मत से महिला की जान बच सकी थी। बुधवार को सामने आए सीसीटीवी फुटेज से इसकी पुष्टि हुई है। हमले के बाद से फरार चल रहे पति को हसनगंज पुलिस ने बुधवार सुबह कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार कर लिया। डालीगंज के बरौलिया निवासी सुमन निषाद रविवार सुबह लंबेश्वर पार्क के पास पनीर लेने गई थी। कैंची लेकर उसका पीछा कर रहे पति बृजमोहन निषाद उर्फ दुर्बुल ने सुमन को पीछे से पकड़ लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि बृजमोहन उस पर ताबड़तोड़ वार कर रहा है। उसने सीने, हाथ और गर्दन पर 19 वार किए थे। खुद को बचाते हुए सुमन जमीन पर गिर गई, लेकिन वह वार पर वार करता रहा। इसी दौरान एक व्यक्ति ने हिम्मत दिखाकर वहशी पति को रोका। इसके बाद महिला को अस्पताल पहुंचाया गया। वहां उसकी जान बचाई जा सकी। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर हसनगंज बृजेश सिंह का कहना है कि सुमन के बेटे राहुल निषाद की तहरीर पर केस दर्ज किया गया था। जांच में जुटी पुलिस की टीम ने बृजमोहन को कैसरबाग बस अड्डे से गिरफ्तार किया है।