रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। उप कृषि निदेशक सत्येंद्र सिंह चौहान द्वारा जनपद के समस्त किसान भाईयों को सूचित किया जाता है कि जिन्होंने कृषि विभाग के पोर्टल से रू० दस हजार से अधिक अनुदान वाले समस्त कृषि यंत्रों/कृषि रक्षा उपकरणों, कस्टम हायरिंग सेन्टर, एवं स्माल गोदामों आदि की बुकिंग किया है, उनका चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला कार्यकारी समिति के समक्ष दिनांक 12 जनवरी 2024 को प्रातः 11:00 बजे नगर पालिका कम्यूनिटी हाल (निकट पुलिस अधीक्षक कार्यालय) में ई-लाटरी के माध्यम से सम्पन्न किया जायेगा, जिसमें समस्त आवेदनकर्ता कृषकों की उपस्थिति अनिवार्य है। बुकिंग करने वाले कृषक की अनुपस्थिति में उपस्थित कृषकों एवं समिति के द्वारा ई-लाटरी के माध्यम से चयनित लाभार्थियों के नाम से सहमत माना जायेगा एवं उन्हें कोई आपत्ति नहीं है ऐसा मानकर प्रक्रिया पूर्ण की जायेगी।