यातायात पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी
आजमगढ़। जनपद यातायात पुलिस द्वारा 22 जनवरी को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र अयोध्या में प्रस्तावित श्री राम की मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा) तथा मंदिर कार्यक्रम की सुरक्षा के दृष्टिगत 13 जनवरी की रात्रि से जनपद अम्बेडकरनगर की ओर जाने वाले बड़े वाहनों तथा 20 जनवरी से समस्त प्रकार के वाहनों का जनपद अम्बेडकर नगर में प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा ।
1.जनपद आजमगढ़ से लखनऊ जाने वाले वाहन थाना कन्धरापुर अन्तर्गत सेहदा अण्डर पास से पूर्वाचंल एक्स प्रेस-वे होते हुए अपने गन्तव्य को प्रस्थान करेंगे ।
2. जनपद आजमगढ़ से लखनऊ जाने वाले वाहन जो पूर्वाचंल एक्स प्रेस-वे से नहीं जाना चाहते है वह थाना रानी सराय होते हुए ठेकमा, बदरह व जनपद जौनपुर- सुल्तानपुर होते हुए अपने गन्तब्य की ओर प्रस्थान करेंगे ।
3. जनपद आजमगढ़ से गोंडा- बस्ती जाने वाले वाहन थाना जीयनपुर ,दोहरीघाट, बड़हलगंज होते हुए अपने गन्तब्य को जायेंगे। यह रुट डायवर्जन दिनांक 13 जनवरी रात्रि से दिनांक 23 जनवरी रात्रि तक रहेगा ।