अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए डीएम ने जारी किया आदेश
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए जनपद में संचालित हो रहे नर्सरी से कक्षा 5 तक के समस्त स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्ड से संचालित विद्यालयों में दिनांक 12.01.2024 एवं 13.01.2024 को शिक्षण कार्य बन्द रहेंगे। कक्षा 6 से 12 तक की कक्षायें प्रातः 10 से अपरानह 3 बजे तक संचालित होंगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी समीर ने उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।