यूपी के 153 ग्राम प्रधानों और 80 सचिवों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, जारी होगी आरसी

Youth India Times
By -
1 minute read
0
सरकारी धनराशि का निजी खातों में भुगतान करने का मामला
अमेठी। ग्राम पंचायतों में सरकारी धनराशि के दुरुपयोग और उनके गबन के मामले में ग्राम प्रधान और सचिवों पर पंचायत विभाग सख्त हो गया है। ऐसे ग्राम प्रधानों और सचिवों पर अब कार्रवाई की तलवार लटक रही है। मामला अमेठी जिले का है। पंचायतों में सरकारी धनराशि का निजी खातों में भुगतान करने के मामले में डीपीआरओ सख्त कार्रवाई करने के मूड में हैं। दो नोटिस जारी करने के बाद भी पैसा जमा न करने वाले 153 प्रधानों और 80 सचिवों को आरसी जारी की जाएगी। साल भर पहले विभिन्न ग्राम पंचायत में सरकारी धनराशि का निजी खातों में भुगतान का मामला व्यापक रूप से सामने आया था। इक्का ताजपुर निवासी सुरजीत यादव की शिकायत पर तत्कालीन सीडीओ डॉ अंकुर लाठर ने मामले की जांच कराई तो प्रथम दृष्टया मामला सही पाया गया था। इसके बाद कार्रवाई करते हुए डीपीआरओ ने 153 ग्राम पंचायत के प्रधानों और 80 सचिवों को नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा था। प्रधानों को रिकवरी की भी नोटिस भी जारी की गई थी। इसके बाद प्रधानों ने कोर्ट की शरण ली थी। हालांकि अभी इस मामले में किसी भी प्रधान को कोई राहत की खबर नहीं है। वही डीपीआरओ ने अब वसूली के लिए आरसी जारी करने का निर्णय लिया है। डीपीआरओ एसके यादव ने बताया कि दो नोटिस के बाद भी किसी भी प्रधान द्वारा धनराशि जमा नहीं की गई है। आरसी जारी कर वसूली की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)
Today | 8, April 2025