रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि समस्त विकास खण्डों पर कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण योजनान्तर्गत दिव्यांगजन को उनकी आवश्यकतानुसार 09 प्रकार के कृत्रिम अंग व सहायक उपकरणों को उपलब्ध कराये जाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में चयन किया गया है। दिनांक 16 जनवरी 2024 से 30 जनवरी 2024 तक समस्त विकास खण्डों एवं नगर पालिका परिषद, मऊ का किया जाना था।
उक्त के कम में दिनांक 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा के आयोजन के उपलक्ष्य में दिनांक 22 जनवरी 2024 को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जिस कारण से दिनांक 22 जनवरी 2024 को विकास खण्ड दोहरीघाट में वितरण होने वाला कृत्रिम अंग व सहायक उपकरण शिविर अब संशोधित दिनांक 31 जनवरी 2024 को किया जायेगा।