श्रम विभाग व AHTU की संयुक्त टीम ने कराया मुक्त
आजमगढ़। श्रम विभाग व एंटी हयूमन ट्रेफिकिग यूनिट (एएचटीयू) की संयुक्त टीम ने एक ईंट-भट्ठे पर बंधक बनाए गए 16 मजदूरों को मुक्त कराया। इसके साथ ही मजदूरी आदि दिलाकर बंधक बनाए गए मजदूरों को उनके घर भेज दिया गया। इस दौरान मौके से चार बाल श्रमिक भी बनामद किए गए। जिन्हें मेडिकल कराने के बाद सीडब्लूसी कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें परिजनों के हवाले कर दिया गया।
श्रम विभाग को यह सूचना मिली कि मुबारकपुर थाना क्षेत्र के कुकुरसंडा स्थित विमल ईंट-भट्ठे पर कुछ मजदूरों को बंधक बनाकर काम कराया जा रहा है। उन्हें न तो मजदूरी ठीक से दी जा रही है, न ही घर जाने दिया जा रहा है। इस सूचना पर श्रम विभाग व एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग की संयुक्त टीम ने ईंट-भट्ठे पर छापेमारी की। मौके से बंधक बनाए गए 16 मजदूरों को मुक्त कराया गया। जिन्हें मजदूरी दिलाकर उनके घर रवाना कर दिया गया।
चार बालश्रम भी काम करते मिले : सभी मजदूर मुबारकपुर थाना क्षेत्र के बसाउर गांव के निवासी हैं। वहीं ईंट-भट्ठे पर चार बाल श्रमिक भी काम करते मिले। जिन्हें टीम ने मुक्त कराते हुए मेडिकल मुआयना कराकर सीडब्लूसी कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया गया। टीम ने भट्ठा मालिक विमल मिश्रा व सदानंद यादव के खिलाफ नियमानुसार नोटिस जारी करते हुए कार्रवाई शुरू किया। इसके साथ ही भविष्य में बालश्रम न कराने की हिदायद भी दी गई। कार्रवाई करने वाली संयुक्ट टीम में थाना प्रभारी एएचटीयू अभयराज मिश्र, श्रम अधिकारी शशिकांत पांडेय, उपनिरीक्षक विजय कुमार शुक्ला आदि शामिल रहे।