मऊ। डॉ भीमराव आंबेडकर स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित अंडर -19 मऊ क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच प्रतीक क्रिकेट अकादमी बनाम शारदा नारायण क्रिकेट अकादमी के बीच खेला गया जिसमे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए प्रतीक क्रिकेट अकादमी ने निर्धारित 30 ओवरों में सभी विकेट खोकर 166 रन बनाये जिसमे राजू ने 28 एवं दिलीप ने 25 रनो का योगदान दिया। शारदा नारायण की तरफ से रुद्रांश सोमवंशी ने 6 ओवर में 31 देकर 5 विकेट हासिल किया,शिवांश सोमवंशी ने 3 और सत्यम ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में बल्लेबाज़ी करने उतरी शारदा नारायण की टीम ने रोमांचक मैच में 2 गेंद शेष रहते जीत हासिल करली जिसमे रुद्रांश ने 10 चौको की मदद से सार्वाधिक 65 रनो का योगदान दिया साथ में सत्यम ने निचले क्रम में आकर बेहतरीन 29 रनो की पारी खेली। रुद्रांश को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैच आफ द मैच पुरुस्कार दिया गया। इस मौके पर मऊ क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष डॉ सुजीत सिंह ने विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्राफी प्रदान की और बच्चो को खेलभावना से खेलने के लिए तारीफ भी की। आगे उन्होंने विजेता और उपविजेता टीम को बधाई देते हुए कहा की खेल में हार जीत होती रहती है और हमें उससे निरंतर सीखना चाहिए। भविष्य के लिए उन्होंने खिलाड़िओ को शुभकामनाये दी।
अंडर 19 क्रिकेट फाइनल में शारदा नारायण अकादमी ने मारी बाजी
By -
Saturday, January 13, 20241 minute read
0
Tags: